मथुरा के कस्बा रया क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां बोरे में बंद एक अज्ञात युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है की राहगीरों ने बोरे को पड़ा हुआ देख घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना पर इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बोरा खोलकर देखा तो, उसके अंदर युवक का शव मिला। पुलिस मृतक की शिनाख्त और मामले की जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें : हाथरस: स्कूल की तरक्की के लिए कक्षा 2 के छात्र की हत्या, कातिलों ने खोले चौंकाने वाले राज, जानिए पूरी घटना।
मथुरा के राया में शुक्रवार को दोपहर के समय गांव धर्मपुरा गांव के समीप बंद बोरे में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल हो गयी। बताया जा रहा है कि दोपहर दो बजे राहगीरों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वहां पर एक बोरा पड़ा हुआ है जिसमें से बदबू आ रही है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर बोरे को पानी से बाहर निकलवाया. बोरे को खोलकर देखा तो उसमें अज्ञात युवक का शव मिला। वहीं मृतक युवक की उम्र 40 वर्ष के करीब बताई जा रही है। शव कई दिनों पुराना लगता है, जिस से वह बुरी तरह से सड़ गल गया है। ऐसा लग रहा है कि युवक की हत्या कर उसके शव को बोरे में भरकर यहां फेंक दिया गया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
Trending Videos you must watch it