यूपी में 24 IPS अधिकारियों के तबादले, वैभव कृष्ण को मिली DIG वाराणसी रेंज की जिम्मेदारी, देखें लिस्ट

यूपी में 24 IPS अधिकारियों के तबादले

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 24 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इनमें 2 एडीजी, 3 आईजी, 9 डीआईजी और 10 एसपी रैंक के अधिकारी शामिल हैं। खास बात यह है कि 7 जिलों के पुलिस कप्तानों को भी बदल दिया गया है। जिनमें सहारनपुर के डीआईजी अजय कुमार साहनी को बरेली परिक्षेत्र का डीआईजी बनाया गया है, जबकि प्रयागराज महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण अब वाराणसी परिक्षेत्र के आईजी होंगे।

यह भी पढ़ेंMP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जारी, हाई स्कूल में 76.42, इंटर में 74.48% स्टूडेंट्स हुए उत्तीर्ण, जानिए किस किस ने किया टॉप?

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में एक व्यापक फेरबदल करते हुए कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं।इटावा के SSP संजय कुमार को मुजफ्फरनगर और पीएसी लखनऊ की 35वीं वाहिनी के सेनानायक अनूप कुमार सिंह को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

कौशांबी के SP बृजेश कुमार श्रीवास्तव को इटावा का SSP और फतेहपुर के SP धवल अग्रवाल को गाजियाबाद में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि संत कबीर नगर के SP सत्यजीत गुप्ता को कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। रेलवे गोरखपुर में तैनात SP संदीप कुमार मीना को संत कबीर नगर का SP और भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ में तैनात लक्ष्मी निवास मिश्र को रेलवे गोरखपुर का SP बनाया गया है।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को सहारनपुर का डीआईजी बनाया गया है।गोरखपुर के एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर को अयोध्या का और अयोध्या के एसएसपी राजकरण नय्यर को गोरखपुर का एसएसपी बनाया गया है।इटावा के एसएसपी संजय कुमार को मुजफ्फरनगर, फतेहपुर के एसपी धवल अग्रवाल को गाजियाबाद का डीसीपी, और गाजियाबाद के डीसीपी राजेश कुमार द्वितीय को कौशांबी का एसपी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा नीरा रावत अब केवल एडीजी यूपी 112 लखनऊ की जिम्मेदारी संभालेंगी। सत्येंद्र कुमार को पीटीएस मेरठ, राजेश कुमार सक्सेना को सुरक्षा मुख्यालय, और विकास कुमार वैद्य को यूपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद का उप निदेशक नियुक्त किया गया है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »