अरूण योगीराज द्वारा बनाई गई रामलला की मूर्ति अयोध्या के राम मंदिर में स्थापित की जाएगी जिसका चुनाव राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासाचिव चंपत राय ने किया और कहा कि कर्नाटक के महाशूर मूर्तिकार अरूण योगीराज की बनायी हुई प्रभू श्री राम भगवान की मूर्ति ही राम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित की जायेगी।
22 जनवरी को प्रभू श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है । उस दिन राम मंदिर में रामलला की मूर्ति स्थापित की जायेगी ।रामलला की मूर्ति बनाने की जिम्मेदारी तीन मूर्तिकारों को दी गयी थी। तीनो मूर्तिकारों में से अरूण योगीराज की बनायी गई श्री राम भगवान की मूर्ति का चुनाव किया गया है रामलला की मूर्ति का चुनाव अयोध्या के तीर्थ स्थान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने 15 जनवरी को किया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : एमएस धोनी को मिला राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण।
चंपत राय ने बताया कि अरुण योगीराज ने ही केदारनाथ के मंदिर में शंकराचार्य की मूर्ति बनायी थी और इंडिया गेट पर लगी हुई सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति भी योगीराज ने ही बनाई थी, और उन्होने यह भी कहा कि अरूण योगीराज कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार हैं।
अरूण योगीराज ने रामलला की मूर्ति को कृष्ण शिला पर बनाकर तैयार किया है, कृष्ण शिला पर बनायी गयी मूर्ति का वजन 150 से 200 किलोग्राम है और चंपत राय ने यह भी बताया कि अरुण योगीराज को मूर्ति बनाने के दौरान पन्द्रह दिन उनको फोन से दूर रखा गया और अब उन्ही की मूर्ति का चुनाव किया गया है उन्होने कहा कि राम मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्ति भगवान श्री राम की 5 वर्ष की अवस्था की है।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमिताभ बच्चन ने खरीदा 14.5 करोड़ का प्लॉट
रामलला की प्राचीन मूर्ति का क्या होगा
रामलला की पुरानी मूर्ति को लेकर अनेको सवाल पूछे जा रहें हैं जिस पर चंपत राय ने का है कि प्रभू श्री राम भगवान की पुरानी मूर्ति मंदिर में ही रहेगी।
चंपत राय ने का है कि 16 जनवरी को श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की पूजन विधि शुरू की जायेगी और यह पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी और रामलला की मूर्ति राम मंदिर के गर्भ ग्रह में 22 जनवरी को स्थापित की जायेगी। प्रभू श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 12:00 बजे से शुरू कर 1:00 बजे तक पूरी की जायेगी और प्राण प्रतिष्ठा के बाद माननीय नरेन्द्र मोदी , योगी आदित्यनाथ , आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत अपने विचार प्रकट करेंगे।
Trending Videos you must watch it