ग्रेटर नोएडा: यश मित्तल हत्याकांड में मुख्य आरोपी शुभम चौधरी गिरफ्तार

हत्या

पुलिस को मिली बड़ी सफलता ग्रेटर नोएडा के कारोबारी प्रदीप मित्तल के बेटे यश मित्तल की हत्या के मामले में आरोपी शुभम चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।मृतक का सिम कार्ड व फिरोती मांगने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फोन को बरामद किया है। इसके अलावा अमरोहा के तिगरिया के जंगल टेवा कंपनी के पास गेहूं के खेत से घटना मे प्रयुक्त एक फावड़ा बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें : 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए CM केजरीवाल, तिहाड़ जेल इन 6 लोगों से मिल सकेंगे

पुलिस की बड़ी कामयाबी कारोबारी प्रदीप मित्तल के बेटे यश मित्तल की हत्या मामले में आरोपी शुभम चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।शुभम चौधरी ने यश को मौत के घाट उतारने के बाद कारोबारी से फिरौती भी मांगी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही यह आरोपी ही फरार चल रहा था। आरोपी शुभम अमरोहा से गौतमबुद्ध नगर जेल में शिफ्ट करने के बाद आरोपी शुभम अमरोहा से अहम सबूतों को बरामद कर लिया गया है।

जानिये पूरी घटना-जानकारी के मुताबिक़ 26 फरवरी 2024 की दोपहर को यश मित्तल को उसके दोस्त रचित और सुशांत विश्वविद्यालय के गेट से ले गए थे। पुलिस को एक वीडियो के माध्यम से पता चला है की यश मित्तल को रचित और सुशांत अपने साथ स्विफ्ट गाड़ी में बैठा कर ले गए. फिलहाल, इस हत्याकांड में ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामले के सभी सबूतों व आरोपी की तलाश में जुटी रही.हत्या मामले में अमरोहा पुलिस का मुखबिर कहे जाने वाले भीषम चौधरी के पुत्र शुभम चौधरी को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर से लाया गया है.

पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेने के बाद, उससे पूछताछ की गयी जिसमें आरोपी ने इस मामले का खुलासा किया है और वारदात को अंजाम देने वाले सभी सबूतों नैनीताल कालाडुंगी के जंगलो से गाड़ी और फोन बरामद कर लिया गया है.शुभम पुलिस का मुखबिर था. इसलिए वह इतने दिनों तक पकड़ा नहीं गया हालांकि आरोपी अब हिरासत में है.

जानिये कैसे बना अमरोहा पुलिस का मुखबिर –शुभम चौधरी लूट की सूचना अमरोहा पुलिस को देता था.सूत्रों के अनुसार शुभम चौधरी एक ज्वैलर्स हैं, इसलिए सोने की लूटी हुई चीजों को कहां बेचा जा सकता है.इस सबकी जानकारी शुभम को थी.फिलहाल नॉएडा पुलिस ने यश मित्तल की हत्या मामले में आरोपी शुभम चौधरी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »