नोएडा: OYO होटल में चल रहा था देह व्यापार, नौकरी के नाम पर बुलाई लड़कियां

सेक्स रैकेट

नोएडा में OYO होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, जानकारी से पता चला है कि नौकरी का झांसा देकर  लड़कियों को बिहार समेत कई राज्यों से यहां लाया गया था। आरोपी लड़कियों से जबरन देह व्यापार करा रहे थे. पुलिस ने ओयो होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लिया है और तीन की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें : हरियाणा: ईद के दिन 6 बच्चों की मौत, उन्हानी में हादसे के बाद पसरा मातम…, सामने आई हादसे की बड़ी वजह

नोएडा के सेक्टर 63 क्षेत्र के बहलोलपुर क्षेत्र से एक देह व्यापार का मामला सामने आया है जहां एक  OYO होटल में जबरन लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा था। नोएडा में पुलिस ने एक देह व्यापार गैंग का भंडाफोड़ करते हुए सात आरोपियों को हिरासत में लिया है और तीन की तलाश में जुटी है बताया जा रहा है नोएडा पुलिस ने मौके से छह लड़कियों को इस देह व्यापार के धंधे से मुक्त कराया है. जानकारी से पता चला है कि नौकरी का झांसा देकर बिहार समेत कई राज्यों से  लड़कियों को यहां लाया गया था। और उनसे जबरन वेश्यावृत्ति कराई जाती थी।

पुलिस ने बताया कि, थाना एएचटीयू और थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस टीम को लोकल इंटेलीजेंस व गापेनीय सूचना के आधार पुलिस ने बहलोलपुर क्षेत्र के शीतला ओयो होटल में चल रहे देह व्यापार का बुधवार रात छापा मारकर भंडाफोड़ कर दिया।

सूचना पर एसीपी प्रथम सेन्ट्रल नोएडा के नेतृत्व में एएचटीयू पुलिस टीम एवं थाना सेक्टर 63, नोएडा पुलिस टीम द्वारा उक्त होटल में छापेमारी कर जिस्मफरोशी के धंधा में शामिल सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, पुलिस ओयो होटल मालिक सहित कुल तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी ये लोग बिहार से नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर लाते हैं तथा उनसे जबरन उनसे वेश्यावृत्ति कराते थे। ओयो होटल मालिक सुरेन्द्र यादव पुत्र किरण यादव निवासी बहलोलपुर द्वारा होटल को अनैतिक देह व्यापार में इस्तेमाल कर रहे थे. जिसके लिए विधिक कार्रवाई की जा रही है।  

अपराधियों की पहचान

1-अजरूद्दीन उर्फ अज्जू पुत्र अलाउद्दीन 
2-अख्तर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शमशाद 
3-सुमित कुमार पुत्र राजेन्द्र 
4-धर्मेन्द्र कुमार पुत्र हुकम सिहं 
5-मो0 फैय्याज पुत्र सलीम 
6-फरमान पुत्र सलीम 
7-मरगूम आलम पुत्र सुलेमान

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »