यह कहावत सही कही गयी है की जाको राखे साइयां मार सके न कोय, भोगांव क्षेत्र में द्वारिकापुर पर यह कहावत सही नहीं हो पाई लेकिन एक मासूम बच्चा अपनी माँ की गोद है में सो रहा था उस पर यह कहावत सही बैठती है दुर्घटना में बच्चे की माँ की गोद सुरक्षा बन कर आई।
यह भी पढ़ें : मथुरा: युवा व्यापारी ने किया सुसाइड, फंदे से लटका मिला शव , घरवाले भी सन्न।
आपको बता दें की मैनपुरी के भोगांव में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी और इस दुर्घटना के दौरान चार महिलाओं की मौत हो गई. वहीं 24 लोगो गंभीर रूप से घायल हुए हैं इस दौरान दो मासूम बच्चो की जान बच गयी ट्रैक्टर-ट्रॉली बैठे बच्चों को कोई चोट की घटना सामने नहीं आई सभी को तुरंत उपचार मिल गया.
शनिवार की सुबह बिछवां क्षेत्र के गांव बेलधारा से ट्रैक्टर-ट्राॅली में सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या थी बच्चों को कोई अंदाजा नहीं वो सो रहे थे उस दौरान तभी अचानक से तेज धमाका हुआ और ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने से सभी महिलाएं घायल हुईं। लेकिन दो बच्चे अपनी माँ की गोद में बैठे में थे मां की गोद सुरक्षा ढाल की काम आई।
किसी भी मासूम बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। माँ की गोद सुरक्षा बन गयी घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. उसी दौरान हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया डॉक्टर ने बच्चो देखने के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी लेकिन घटना में चार महिलाओं की मौत हो गई .
.Trending Videos you must watch it