नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से एक खौफनाक घटना सामने आई है जहां एक महिला की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।जानकारी के मुताबिक घटना को महिला के लिव इन पार्टनर ने अंजाम दिया है। जानकारी से पता चला है कि अवैध संबंध के शक में उसके पार्टनर ने महिला को मौत के घाट उतार दिया .पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. और आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक ने छात्रा और फिर बाइक सवार महिला को मारी टक्कर, दो की मौत; एक घायल
नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक घटना को महिला के लिव इन पार्टनर ने अवैध संबंध के शक में अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
2 वर्ष से लिवइन में थी विनीता
गोविन्द ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 50 साल की सास विनीता पिछले करीब 2 वर्ष से 35 वर्षीय गौतम के साथ लिवइन रिलेशन में थी। मंगलवार की रात को गौतम ने विनीता को पीटा। इतना पीटा कि उन्हें इलाज हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
वारदात के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि महिला के कारण उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। महिला उसके साथ रहते हुए भी कुछ अन्य लोगों से संपर्क रखती थी। इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा होता था
पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि महिला के पति के निधन के बाद से ही वह उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा था। उसने महिला के प्यार में अपनी पत्नी को छोड़कर निठारी गांव से अपना घर छोड़कर सेक्टर 42 में उसके साथ रह रहा था। आरोपी ने यह भी बताया है कि महिला को शराब की लत थी.
trending video you must watch it