मथुरा के राया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक सांप निकल आया। बाइक पर सवार दंपती ने समय रहते सतर्कता दिखाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।मामला तब का है जब भरतपुर निवासी मुकेश अपनी पत्नी सुनीता को लेकर मायके मैना नगला नीमगांव से लौट रहे थे। तभी राया थाना परिसर के पास मोटरसाइकिल पर सांप रेंगता हुआ बाहर नजर आया। अचानक सांप को देखकर महिला घबराकर तुरंत बाइक से उतर गई। मुकेश ने बिना देर किए बाइक को एक किनारे रोका और एक मिस्त्री के पास ले गए। जब बाइक की सीट खोली गई, तो वहां सांप नजर आया।घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए सांप को सुरक्षित पकड़ लिया। इसके बाद उसे एक डिब्बे में बंद कर पास के खेत में छोड़ दिया गया।इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें: विधानसभा में कल 24 घंटे लगातार होगी चर्चा, 48 घंटे का विशेष सत्र शुरू, जानें क्या है सरकार का विजन
मथुरा के राया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक चलती मोटरसाइकिल में अचानक सांप निकल आया। बाइक पर सवार दंपती ने समय रहते सतर्कता दिखाई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
मामला तब का है जब भरतपुर निवासी मुकेश अपनी पत्नी सुनीता को लेकर मायके मैना नगला नीमगांव से लौट रहे थे। रक्षाबंधन पर पत्नी को ससुराल लाने के बाद वे मंगलवार को वापस लौट रहे थे। तभी राया थाना परिसर के पास मोटरसाइकिल की बॉडी से अचानक सांप रेंगता हुआ बाहर नजर आया।
सांप को चलते वाहन में देखकर दंपती के होश उड़ गए। महिला तुरंत मोटरसाइकिल से उतर गई और मुकेश ने बाइक एक किनारे खड़ी कर दी। घटना स्थल पर कुछ ही देर में लोगों की भीड़ जुट गई। मोटरसाइकिल को एक नजदीकी मिस्त्री के पास ले जाया गया, जहां सीट खोलने पर सांप दिखाई दिया।
भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति ने साहस दिखाते हुए सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। बाद में उसे एक डिब्बे में बंद कर पास के खेत में छोड़ दिया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने चिंता जाहिर की कि अगर सांप चलते वक्त हमला कर देता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था।
फिलहाल, बाइक सवार परिवार सुरक्षित है और उन्होंने राहत की सांस ली है। मौके पर मौजूद लोगों ने भी सतर्कता बरतने और वाहन की नियमित जांच करने की सलाह दी।