उत्तरप्रदेश के कासगंज से एक बड़ी खबर सामने आयी है.जहां दहेज के लिए ससुराल वालों ने अपनी ही बहू को जिंदा जलाने कोशिश की. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की जान बचाई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली: सनसनीखेज वारदात, एक युवक ने अपनी पत्नी और साले को उतारा मौत के घाट, तलाश में जुटी पुलिस
उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है.जहां ससुरालीजनों ने अपनी बहू को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक यह घटना 6 दिन पहले की है. इस घटना में महिला का पति भी शामिल है. बहु के जिन्दा जलने की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई और महिला को थाना ले आई। सूचना पर पहुंची महिला की मां ने उसके पति व अन्य ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
जानकारी से पता चला है कि पीड़िता की ससुराल पटियाली थाना क्षेत्र के जासमई गांव में है। थाने पहुंची पीड़िता के मां मीरा देवी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया की उनकी बेटी का विवाह मार्च 2019 में क्षेत्र के जासमई गांव निवासी घनश्याम के साथ हुआ था । आपको बता दें कि पीड़िता की मां मीरा देवी थाना क्षेत्र के मझोला गांव की रहने वाली है. मां ने बताया कि शादी के बाद से ही बेटी का पति व ससुराल वाले उसे अधिक दहेज की डिमांड करते थे और उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. ।
कई बार महिला के पीड़िता के मायके वालों ने उसके पति व अन्य ससुराल वालों से बात कर उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और लगातार महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे. जानकारी के मुताबिक़ 11 अप्रैल की सुबह 8:00 बजे पति घनश्याम व अन्य ससुरालीजन ने महिला के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसे जलाने का कोशिश की. महिला ने अपने बचाव में कमरे में बंद होकर अपने पति और ससुरालियों से अपनी जान बचाई महिला ने स्वंय को कमरे में बंद कर लिया और अपनी जान बचाई।
पुलिस को इस घटना की जानकारी किसी ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी ।सूचना लगने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की जान बचाई और महिला को थाना ले आई। सूचना पर महिला के मायके पक्ष के लोग कोतवाली पहुंच गए। पीड़िता की मां ने नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ विजय राणा ने ने जानकारी देते हुए बताया की महिला के उत्पीड़न के मामले में आरोपियों के खिलाफ खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
Trending Videos you must watch it