मथुरा से एक बहुत ही चिंताजनक खबर सामने आई है जानकारी के मुताबिक GRP और RPF ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के सामान को चुराने वाले पांचवीं पास गैंग का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से 11 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जो एक सीरियस अपराध है।
यह भी पढ़ें :बांके बिहारी के दर्शन करने आए श्रद्धालु की भीड़ में दबने से हुई मौत
मथुरा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें एक पांचवीं पास गैंग का खुलासा किया गया है जो ट्रेनों में चोरी करने के अपराध में शामिल था। आरपीएफ और जीआरपी की कार्रवाई से चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे 11 मोबाइल फोन, तमंचा और कारतूस जैसे सामान बरामद किया गया है।
जीआरपी और आरपीएफ टीम द्वारा ट्रेनों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से 80 से ज्यादा वारदात करने की बात कबूल की गई है, जो बहुत ही चिंताजनक है। ये चोर गैंग दिल्ली से ट्रेन में सवार होते थे और ट्रेन के अलग-अलग कोच में स्लीपर क्लास का टिकट लेकर सफर करते थे। ये चोर गैंग सामान चोरी करने की तलाश में जनरल कोच से लेकर एसी कोच तक सफर करते थे. वे यात्रियों के सामान के प्रति लापरवाही दिखाने वाले कोच में जाकर चोरी करते थे।
जीआरपी और आरपीएफ टीम ने बुधवार रात को चोर गैंग में से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.जिसमें एक आरोपी ललित ठाकुर जोकि कार मार्केट गोदाम नोएडा निवासी है और वहीं दूसरा आरोपी रोहित उर्फ मोगली चौकी काले खां बस अड्डा दिल्ली का रहने वाला है.और तीसरा आरोपी केशव निवासी थाना रूपवास जिला भरतपुर राजस्थान से है और चौथा आरोपी राज वर्मा निवासी न्यू विकास नगर लोनी रेलवे स्टेशन गाजियाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक के पास बने अंडरपास के नजदीक से चारों आरोपियीं को गिरफ्तार किया है।
जंक्शन जीआरपी थाने में बरामद हुए चार मोबाइलों के मामले का मुकदमा दर्ज किया गया है,गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई जीआरपी विनीत कुमार उपाध्याय, गौरव कुमार वर्मा और एसआई आरपीएफ जीतेंद्र परिहार शामिल रहे।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने किया खुलासा-पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपनी गिरफ्तारी के बाद अपने कबूलनामे में यह स्वीकार किया है की आरोपी ललित ठाकुर ने बताया कि वह अब तक 60 से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। 21 वारदात को अंजाम देने की दूसरे आरोपी केशव ने बात कबूल की है। जबकि तीसरे आरोपी रोहित उर्फ मोगली 2 वारदात को अंजाम दे चुका है। चौथे आरोपी राज वर्मा ने पहली बार इस गिरोह के साथ आने की बात कबूली है ।
जोमैटो डिलीवरी बॉय ने की चोर गैंग से दोस्ती -आरोपी राज वर्मा और ललित के बीच में पहले ही जान पहचान थी। इसमें बताया गया है कि ललित ने राज वर्मा के घर में चोरी की थी, राज वर्मा उन दिनों जोमैटो में डिलीवरी बाॅय का काम करता था। और जब राज ने इसकी जानकारी प्राप्त की, तो उन्होंने चोर गैंग से मिलकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। इस प्रकार, वे साजिश रचकर चोरी करने निकले और गिरफ्तार हो गए।
थानाध्यक्ष जीआरपी संदीप तोमर ने बताया कि ट्रेन में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है जो काफी समय से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे.
Trending Videos you must watch it