गाज़ियाबाद से हाल ही में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर एक पत्नी ने प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया. सात अप्रैल की रात राजेश ने प्रेमिका राधा (21) के साथ मिलकर उसके पति मनोज (27) की गला घोंटकर हत्या कर दी।पति को मौत के घाट उतारने के बाद राधा आठ अप्रैल को सिहानी गेट थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने राधा की शिकायत पर मामले की छानबीन कर मामले का खुलासा कर राजेश गुप्ता और राधा को हिरासत में ले लिया है.
यह भी पढ़ें : हरियाणा: ईद के दिन 6 बच्चों की मौत, उन्हानी में हादसे के बाद पसरा मातम…, सामने आई हादसे की बड़ी वजह
डीसीपी नगर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि मनोज भाटिया मोड़ दौलतपुरा में किराये के घर पत्नी राधा और तीन साल की बेटी के साथ रहता था। और वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का खर्च चलता था। जानकारी से पता चला है मृतक मूलरूप से अलीगढ़ के अतरौली के गांव मेमरी का निवासी था ।
राजेश गुप्ता जोकि ट्रक चलाता है वह मनोज का पड़ोसी है. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मनोज को हुई तो वह उनका विरोध करने लगा। तो पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश कर गला घोंटकर हत्या कर दी.
जानकारी से पता चला है कि साजिश के तहत राधा ने मनोज को सात अप्रैल को राजेश के पास रुपये लेने के लिए लालकुआं के पास भेजा। जहां मनोज को राजेश ने उसे अपने ट्रक में बिठाकर खूब शराब पिलाई। शराब पीने के बाद मनोज बेहोश हो गया उसके बाद राजेश ने मनोज की गला घोंटकर हत्या कर दी ।
वारदात के दौरान मनोज के मोबाइल की वाइस रिकॉर्डिंग ऑन होने के कारण पूरी घटना की आवाज रिकॉर्ड हो गई।जिसकी वजह से इस मामले का खुलासा हो पाया है. मनोज की हत्या करने के दौरान राजेश मनोज से कह रहा था, “जब तक तू जिंदा रहेगा, मुझे राधा नहीं मिलेगी।
डीसीपी नगर ने बताया कि इसके अलावा घटना में प्रयुक्त कैंटर और मृतक राजेश का मोबाइल, पैन कार्ड, डीएल, आधार कार्ड, पर्स व आला कत्ल रस्सी भी बरामद की है.पुलिस ने इस मामले में दोनों को हिरासत में ले लिया है।
Trending Videos you must watch it