करौली के कुड़गांव थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। जानकारी के मुताबिक भड़क्या गांव की है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को करौली के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां एसडीएम करौली और कुड़गांव थाना अधिकारी की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें :राहुल द्रविड़ नहीं रहना चाहते भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच,अब कौन होगा नया मुख्य कोच ?
करौली के कुड़गांव थाना क्षेत्र के भड़क्या गांव में एक विवाहिता के फांसी लगाकर खुदखुशी करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
कुड़गांव थाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मी पत्नी हंसराज मीणा जोकि भडक्या गाँव की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक़ विवाहिता मंगलवार दोपहर अपने खेत पर शौच के लिए गई थी।
और खेत पर जाकर एक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को जैसे ही लगी. तत्काल परिजनों ने विवाहिता को करौली के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने विवाहिता को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मृतका का पति मजदूरी करता है। विवाहिता की शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी. उन दोनों से दो बच्चे हैं। एक लड़की और एक लड़का है. बेटी ढाई साल की जबकि बेटे की उम्र एक वर्ष है.
पति-पत्नी में आपसी विवाद की बात की सामने आई है। हालांकि मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। विवाहिता का माइका ब्रह्ममद गांव, पंचायत भरकुंजरा थाना नादनपुर जिला धौलपुर में है।
Trending Videos you must watch it