बाराबंकी-अयोध्या में कुदरत का कहर, 10 की मौत, कई घायल; यूपी में मची हाहाकार

बाराबंकी-अयोध्या में कुदरत का कहर, 10 की मौत,

अवध में बृहस्पतिवार शाम तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपा दिया। बाराबंकी और अयोध्या में दीवार, पेड़ और टिन शेड गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 5 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।कई इलाकों में पेड़ और बिजली के पोल गिरने से हाईवे बंद हो गया और बिजली आपूर्ति ठप हो गई।तेज़ हवा और ओलों से गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान हुआ है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है, साथ ही मुआवज़े की प्रक्रिया भी जारी है।

यह भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ बोले- अदालतें राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकतीं, जज ‘सुपर संसद’ की तरह काम कर रहे

बृहस्पतिवार शाम अचानक बदले मौसम ने अवध क्षेत्र में भारी तबाही मचाई। तेज़ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि से बाराबंकी और अयोध्या में कुल 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। साथ ही गेहूं और आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।

बाराबंकी में 5 की मौत, खेतों से लौटते समय हादसे

बाराबंकी जिले के नवाबपुर कोड़री गांव में आंधी के दौरान स्कूल परिसर में टिन शेड गिरने से 40 वर्षीय फूलमती और 6 वर्षीय ध्रुव की मौत हो गई, जबकि राहुल (22) गंभीर रूप से घायल हैं।
एक अन्य हादसे में मुर्गी फार्म की दीवार और टिन शेड गिरने से दो बच्चों ज्योति (12) और शिवम (13) की जान चली गई। इस हादसे में 25 बकरियां भी मारी गईं।
एक अन्य महिला फूलन देवी (60) दीवार गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई हैं।

अयोध्या में महिलाओं पर टूटा कहर, 5 की मौत

अयोध्या के सैदपुर गांव में तेज़ आंधी के दौरान ट्रॉली के नीचे दबकर तीन महिलाओं – ललिता (27), पूजा (19), कमला (28) की मौत हो गई।
दीपा यादव (32) गेहूं की कटाई करते समय टीन शेड की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मारी गईं।
एक अन्य महिला शिवमूर्ति (65) की भी बाउंड्रीवॉल गिरने से जान चली गई।
इसके अलावा कई अन्य इलाकों में महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं।

हाईवे जाम, बिजली व्यवस्था ध्वस्त

50 किमी/घंटा की रफ्तार से चली तेज़ हवा के चलते अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर कई स्थानों पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया।दर्जनों बिजली के पोल और तार टूटकर गिर गए, जिससे कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।

किसानों की गेहूं और आम की फसलें बर्बाद

तेज़ आंधी और ओलावृष्टि ने अवध क्षेत्र में फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। गेहूं कटाई के समय आई आंधी से तैयार फसलें खेतों में गिर गईं, जबकि आम के बागानों में भारी नुकसान हुआ।

प्रशासन अलर्ट, राहत कार्य जारी

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन कर रही है। पुलिस और राहत दलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »