राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गढ़ी परसा में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। जंहाँ बगीची में खेल रहे पांच वर्षीय इकलौते बच्चे को सांप ने डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब गांव निवासी राजकुमार का पांच वर्षीय बेटा मयंक घर के पास स्थित हनुमान मंदिर के समीप बगीची में खेल रहा था.परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो तुरंत मयंक को स्थानीय बायगीरों के पास इलाज के लिए ले जाया गया। वहां इलाज शुरू किया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। मंगलवार सुबह मयंक को सोनई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मयंक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मासूम की असमय मौत से गांव में भी शोक का माहौल है, और परिजन गहरे सदमे में हैं।
मथुरा जनपद के राया थाना अंतर्गत चौकी बिचपुरी क्षेत्र के गांव गढ़ी परसा में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय बच्चे की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी राजकुमार के पुत्र मयंक के रूप में हुई है, जो परिवार का इकलौता बेटा था।
जानकारी के मुताबिक, मयंक सोमवार शाम गांव के हनुमान मंदिर के पास स्थित बगीची में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया। परिजनों को जब यह पता चला, तो उन्होंने तुरंत स्थानीय बायगीरों से झाड़-फूंक कराना शुरू किया। लेकिन जब बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो परिजन रातभर इलाज के लिए भटकते रहे।
अंततः मंगलवार सुबह मयंक को गंभीर हालत में सोनई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि राजकुमार मूल रूप से कासगंज के निवासी हैं और मथुरा में मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। बेटे की असमय मौत ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दी जाए और गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को समय रहते रोका जा सके।