मथुरा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है जहां सगाई समारोह में लडके पक्ष वालों का होटल स्टाफ से होटल की व्यवथा को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान होटल स्टाफ ने लडके पक्ष के रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। और वहीं मारपीट में दूल्हे का भाई घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : राशिफल 30 अप्रैल 2024: आज दिन मंगलवार, बन रहा है त्रिग्रही योग, इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें।
मथुरा में एक निजी होटल में सगाई समारोह के दौरान होटल स्टाफ और लड़का पक्ष के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक़ यह मारपीट होटल की व्यवथा को लेकर हुई। बताया जा रहा है होटल में जब सगाई चल रही थी उसी दौरान दूल्हे पक्ष वालों का होटल की व्यवस्था को लेकर झगड़ा हो गया।
झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि मारपीट होने लगी। और वहीं मारपीट के दौरान दूल्हे का भाई घायल हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक़ आगरा निवासी एक व्यक्ति ने अपने बेटे का रिस्ता तीन दिन पहले मथुरा में अपने सगे संबंधियों की जान पहचान के घर यानी रिश्तेदारी में तय किया था। और वहीं मथुरा में बीते सोमबार की रात को बिरला मंदिर के पास निजी होटल में सगाई समारोह का आयोजन किया गया था और वहीं दूल्हे के भाई ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि होटल की सारी व्यवस्थाएं बेकार थीं ।
और वहीं सगाई समारोह बुक किए गए नीचे वाले हाल में चल रहा था ।तो उसी दौरान एक लाइट गिर गई। लाइट गिरने के बाद होटल स्टाफ वालों ने दूसरे हाल में शिफ्ट कराया जिसमें खाने की व्यवस्था पूरी तरह से खराब थी। और वहीं होटल की व्यवथा को लेकर होटल स्टाफ से कहने पर नाराज होकर होटल स्टाफ ने औरतों को हाल में बंद कर दिया और हाल की बिजली बुझा दी ।
इसके बाद होटल स्टाफ वालों ने लडके पक्ष के रिश्तेदारों के साथ मारपीट की। और वहीं मारपीट में दूल्हे का भाई घायल हो गया। और उसे चोटें भी आई हैं। घटना की जानकारी पर मालिक भी होटल पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराकर समझौता करा दिया ।
Trending Videos you must watch it