नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां शिवरात्रि के दिन कांवड़ लेकर आ रहे दो कांवड़ियां हादसे का शिकार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
यह भी पढ़ें : राशिफल 3 अगस्त 2024: आज दिन शनिवार, बन रहा है चतुर्थ दशम योग, शनिदेव धनु समेत इन 3 राशियों पर रहेंगे मेहरबान।
शिवरात्रि के दिन नोएडा में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कांवड़ लेकर आ रहे 2 युवक हादसे का शिकार हो गए । यह हादसा सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुआ है। पुलिस ने बताया कि बाइक पर सवार दोनों कांवड़ियां गंगाजल लेकर दिल्ली की ओर जा रहे थे। उसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गयी.
हादसे का कारण बाइक स्लिप बताया जा रहा है। जिससे बाइक पर सवार दोनों कांवड़ियां बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को तत्काल नोएडा के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस हादसे के बाद कांवड़ियों के इलाके में मातम पसर गया।
Trending Videos you must watch it