सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम लोह टिकुरिया से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.जहां प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गयी बहू, सास ने देखा…तो उतारा मौत के घाट. हत्या के बाद शव को शौचालय में छिपा दिया था। पुलिस ने बेटे की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी व प्रेमी दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें : पाठ श्री दुर्गा चालीसा : नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी।
कन्नौज जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने अपने प्रेम-प्रसंग के चलते अपनी सास की गला घोंटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पता चला है कि सास ने बहू को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। सास कहीं पति को ना बता दे और इसी डर से बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास को मौत के घाट उतारने की वारदात को अंजाम दिया. हत्या के बाद शव को शौचालय में छिपा दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।
सीओ ओमकार नाथ शर्मा ने महिला की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मैनपुरी के टिकसुरी गांव रहने वाला शफी मोहम्मद उर्फ जोकि सूखा मैनपुरी के टिकसुरी गांव रहने वाला है और वहीं महिला आरोपी रवीना देवी पत्नी हरिगोविंद सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम लोह टिकुरिया निवासी दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले एक साल से चल रहा था।
जानकारी के मुताबिक़ मोहम्मद शफी रवीना से मिलने सोमवार की रात लगभग 11 बजे उसके घर पहुंचा था। उसी दौरान आंगन में सो रही पौत्र अंकुर के साथ सास सीमा देवी आंख खुलने पर अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसी चलते शफी व सीमा के बीच झगड़ा हुआ और विवाद की आहट सुनकर अंकुर भी जग गया।उसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास सीमा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी और आरोपी शफी मौके से भाग गया.
घटना की जानकारी मंगलवार को हुयी उसके बाद आरोपी महिला के पति ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने पुलिस टीम के साथ दौलताबाद चौकी क्षेत्र के आरिफपुर पुलिया के पास से शफी को हिरासत में ले लिया. दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।आगे की कार्यवाही चल रही है.जानकारी से पता चला है कि शफी ने रवीना को बहन बनाकर प्रेम प्रसंग में था फंसाया और रवीना का पति बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता था।
पौत्र अंकुर ने किया दादी की हत्या का खुलासा
सास सीमा देवी की आंख खुलने पर अपनी बहू को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसी के चलते शफी व सीमा के बीच झगड़ा हुआ और विवाद की आहट सुनकर अंकुर भी जग गया।उसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास सीमा देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी.हादसा दर्शाने के लिए शफी ने शौचालय में सीमा देवी का शव औंधे मुंह डाल दिया था।
सुबह होते ही रवीना रोने लगी जिस की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग वहां इकट्ठे हो गए. सीमा के के मरने की खबर सुनकर पुत्र हरगोविंद व सौरभ गांव पहुंचे. और वहां आकर पुत्र अंकुर ने दादी के साथ हुई घटना के बारे में पिता को जानकारी दी. उसके बाद मृतिका के बेटे ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ थाने जाकर तहरीर दी और पुलिस ने बेटे की तहरीर के आधार पर उसकी पत्नी व प्रेमी दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
Trending Videos you must watch it