थाना गोविंद नगर क्षेत्र के चौक बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े भाजपा के महानगर महामंत्री के घर में बने मंदिर से चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक लाख रुपये कीमत की चांदी की भगवान की मूर्तियां और बर्तन चुरा लिए।घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक चोर का चेहरा कैद हुआ है, जिसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
कान्हा की नगरी मथुरा में चोरों के हौसले अब इतनी ऊँचाई पर पहुंच गए हैं कि वे दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब तो चोरों ने मंदिरों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र का है, जहां चोरों ने भाजपा के महानगर महामंत्री के घर में स्थित मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोर घर में बने मंदिर से करीब एक लाख रुपये कीमत की चांदी की भगवान की मूर्तियां और बर्तन चुरा ले गए। भाजपा के महानगर महामंत्री प्रदीप गोस्वामी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ चौक बाजार में रहते हैं, और उनके घर के नीचे एक मंदिर बना हुआ है। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक चोर मंदिर में घुसा और वहां रखी शिव परिवार की मूर्तियां, पांच गाय, चार श्रीयंत्र, एक लुटिया और 11 चांदी की प्लेटें चुरा ले गया।चोरी की जानकारी तब हुई जब चोर नीचे आया।
भाजपा नेता ने बताया कि चौक बाजार घनी बस्ती है और यहां चोरी की वारदातें होना एक गंभीर मुद्दा है। उन्होंने गोविंद नगर थाने में तहरीर भी दी है।थाना प्रभारी निरीक्षक वेदपाल सिंह पुंडीर ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश कर रही है